इंदौर: शनिवार, 31 मई को इंदौर के सत्व स्कूल मे झाबुआ से सुप्रसिद्ध लोककलाकार एवं पद्मश्री सम्मानित रमेश परमार जी और श्रीमती शांति परमार जी के कला सत्र का आयोजन किया गया| इस आयोजन मे उन्होंने अपनी डॉल मेकिंग और पेपर माचे कला से उपस्थित लोगो को प्रलोभित किया|
इस सत्र मे उन्होंने प्रतिभागियों को डॉल मेकिंग (गुड़िया निर्माण) और पेपर माचे कला की बारीकियों से अवगत कराया।
इस सत्र में विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पारंपरिक भारतीय हस्तकला की इस अनूठी विधा को नजदीक से सीखा। परमार दंपति ने अपने वर्षों के अनुभव को साझा करते हुए प्रतिभागियों को स्वयं कला में हाथ आजमाने का अवसर दिया।
उपस्थित लोगों ने इस रचनात्मक अनुभव को अत्यंत प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक बताया।
यह आयोजन सत्त्व की भारत-केंद्रित, समग्र शिक्षा पहल का एक हिस्सा है। उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों ने सत्र की गर्मजोशी, ऊर्जा और शैक्षिक प्रभाव की सराहना की।
Thank you for reading this post!
