इंदौर। कलेक्टोरेट में मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। अपर कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण किया। वहीं ऐसी समस्याएं जिनका मौके पर निराकरण नहीं हो सका उनके निराकरण के लिए समय-सीमा तय की गई।
जनसुनवाई में एक महिला ने बताया कि 9 वर्ष की इस बच्ची के पीठ में विगत 3 वर्षों से कूबड़ निकल आया है। इससे उसे चलने में दिक्कत आती है। अपर कलेक्टर गौरव बैनल ने ऑपरेशन के लिए 50 हजार रुपये की मदद रेडक्रॉस से स्वीकृत की। जनसुनवाई में दिव्यांगों की समस्याओं को विशेष रूप से सुना गया। लोगों ने आवास, इलाज, शिक्षा और रोजगार के लिए मदद संबंधी आवेदन दिए। लोगों ने संपत्ति विवाद, पारिवारिक विवाद, कॉलोनियों में प्लाट नहीं मिलने आदि के संबंध में भी आवेदन दिए।
Thank you for reading this post!
